पर्यावरण संरक्षण पर शपथ लिये स्वामी आत्मानंद के शिक्षक व पालक…

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 1 जून नगर के इंग्लिश मीडियम स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर समस्त स्टाफ सदस्यों एवं शाला विकास प्रबंधन के सदस्यों तथा उपस्थित नागरिकों ,छात्र छात्राओं को संस्था के व्ययाम निर्देशक दिशान जैकब द्वारा प्राचार्य अरुण जायसवल की उपस्तिथि में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई साथ ही 16 जून को शाला प्रारम्भ होने के अवसर पर कमेटी के सदस्यो की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में शाला संचालन स्वामी आत्मानंद स्कूल के नए भवन में संचालन की अनुमति प्रदान को गई।विद्यालय मे हिंदी माध्यम के विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते प्रत्येक कक्षा में बेहद सीमित संख्या में प्रवेश की अनुमति देते हुए शाला को पूर्ववत चलाने की अनुमति दी गई।अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संस्कृत के शिक्षक की ब्यवस्था कलेक्टर जिला शिक्षा एवम खंड शिक्षा अधिकारी के सौजन्य से पूर्ति करने का प्रस्ताव पास किया गया ।आज की बैठक में SMDC अध्यक्ष देवी जायसवल,वार्ड पार्षद राकेश दुबे ,सम्मनिय सदस्य सोहन डड़सेना , आनंद श्रीवास, कृष्णा सोनी एवम संस्था के वरिष्ठ सदस्य पी के शर्मा श्री नरेन्द्र गिरी गोस्वामी वैभव आनंद, अंकिता जानसन, कंचन करमाकर, ममता कौशिक, मोनिका कौशिक,गरिमा पाठक,पियूषा चौधरी माहेश्वरी पात्रे, वर्षा वैष्णव,शेर सिंह राजपूत,नवीन टंडन,भूपेंद्र पोर्ते, अंगद चंद्राकर,परिणीता दास एवम अन्य सहित स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।