क्राईम /पुलिसजागरुकतान्यूजमवेशीमुंगेलीयातायातवाहन

हादसा: मवेशी मालिक एवँ वाहन स्वामी , दोनो के खिलाफ पुलिस ने किया कार्यवाही….

हरिपथ:मुंगेली– 21 सितंबर गौवंशीय पशु को सड़क पर लावारिस की तरह छोडने वाले पशु स्वामी एवं दुर्घटना करने वाले वाहन के खिलाफ के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली  पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही गई।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 20/09/2025 के शाम करीब 05/35 बजे प्रार्थी मनमोहन यादव उर्फ अजय पिता स्व/0  दरबारी यादव निवासी पुलपारा वार्ड 1 मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि गौवंशीय पशु को सड़क पर लावारिस की तरह छोडने वाले पशु स्वामी परमेश्वर यादव निवासी सोनकर सिटी मुंगेली के द्वारा अपने पालतू पशु (गौवंश) को एल आई सी ऑफिस के पास मुंगेली बिलासपुर सड़क मार्ग पर उपेक्षापूर्ण छोड़कर लापरवाही बरतने से उक्त मवेशी की सड़क पर लावारिस हालात में रहने से एक्सीडेन्ट से म़त्यु हो गई है एवं वाहन के चालक को भी चोंटें आई हैं कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 421/2025 धारा 291 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है एंव विवेचना के क्रम में तथ्यों के अनुसार उक्त अपराध पर विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। तथा भविष्य में इसी प्रकार की कृत्य करने वाले पशु (गौवंश) के स्वाामियों के उपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

गौवंशीय पशु गाय को कार से ठोकर मारकर एक्सीाडेन्ट करने वाले कार चालक के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

पुलिस ने बताया कि दिनांक 19.09.2025 के रात्रि करीबन 09/30 बजे अजय यादव पिता स्व0 श्री दरबारी यादव निवासी पुलपारा वार्ड नम्बर 1 मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के रिपोर्ट पर मुंगेली बिलासपुर सडक मार्ग एल आई सी ऑफिस के सामने मुंगेली के पास में खडे़ एक लाल रंग के गाय को बिलासपुर की ओर से आ रही डिजायर कार क्रमांक सी जी 28 जे 5484 के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चलाकर जोरदार ठोकर मार कर एक्सीडेन्ट कर दिया है जिससे गाय की म़त्यु हो गई है। उक्त सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के द्वारा अपराध क्रमांक 419/2025 धारा 281 बीएनएस एवं मोटर व्‍हीकल एकट 184 पंजीबद्ध किया गया है एंव विवेचना के क्रम में तथ्यों के अनुसार उक्त अपराध पर विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली  मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!