छत्तीसगढ़राजनीतिलोरमी

विजय विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलन”  में हेमंत विश्व सरमा सामिल हुए

हरिपथलोरमी– 18 अक्टूबर को स्थानीय मानस मंच में भाजपा द्वारा आयोजित विजय विष्वास कार्यकर्ता सम्मेलन में  असम राज्य के मुख्यमंत्री  हेमंत बिस्वा सरमा बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए।

सभा को सम्बोधित करते हुये हेमन्त विश्व सरमा ने कहा कि महामाया के नगरी को प्रणाम करता हूं,आसाम के चाय बगान में 10 लाख छत्तीसगढ़ के लोग काम करते है। भाजपा की सरकार लोगो को रोजगार देने में विष्वास करती है,नाकि बेरोजगारी भत्ता देने में। यहां स्थानीय सरकार के खिलफ जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष धर्म की बात करने का आरोप लगाती है,बीजेपी हिन्दू की बात करती है,और विकास भी करके दिखाती है।

मोदी नाम का आज विदेश में डंगा बज रहा है।भारत मां की जय जय कार हो रही है। राजनीति में वायदा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। असम में  सरकार में आने के बाद वायदा निभाया 1 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया।

सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 16 लाख गरीबो का आवास को रोककर रखा! बीजेपी की सरकार आई तो सबसे पहले गरीबो के आवास के लिए काम करेगी। उंन्होने कांगेस पर वायदा खिलाफ करने का आरोप लगया और दारू जैसे बन्द करने के बजाय इससे माल कमाने बड़ा आरोप लगया।उंन्होने इजराइल और हमास का उदाहरण देकर बताया कि आतंकवाद पर केंद्र का स्प्ष्ट सन्देश है। भारत विरोधी ताकत से निपटना सरकार जानती है। नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्री है।जिन्होंने देश की विकास और बेहतरी के लिए कार्य कर रही है।

कार्यक्रम को सांसद अरुण साव ने कहा कि केंद की बीजेपी नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार जनकल्याकारी सरकार है। राष्ट्रहित  को आगे रखकर कार्य करती है। उंन्होने कांगेस सरकार के खिलाफ जोरदार प्रहार करते हुए कहा छत्तीसगढ़ को अधकार में धकेल दिया है! यहाँ का विकास रुक गया है! प्रदेश में भ्र्ष्टाचार,जुवा, सट्टा का बोलबाला है। लोरमी का विकास रुक गया हैं, यहाँ बेहतरी, तरक्की के लिए कार्य करेंगे। यहाँ के मानसम्मान को आगे रखककर कार्य करेंगे। 

कार्यक्रम में धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक भुपेंद्र सिंह,तोखन साहू, शेलश पाठक, गुरमीत सलुजा, धनेश साहू, धनीराम, विनय साहू, दिनेश साहू,प्रदीप मिश्रा, वर्षा विक्रम सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, उदय जायसवाल, रामकलम नेताम, विस्वास दुबे, रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में  भाजपा / विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रदेश / जिला/मण्डल प्रभारी/पदाधिकारी वरिष्ठ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!