लोरमी

विधायक धर्मजीत सिंह के अनुशंसा पर खुड़िया में पर्यटन को बढ़ावा देने करोड़ों के विकास कार्य होंगे। राजीवगांधी जलाशय बांध क्षेत्र का पर्यटकों के लिये नया भव्य गार्डन सहित सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे……

हरिपथलोरमी— 14 जुलाई ग्राम खुड़िया में गार्डन एवं राजीवगांधी जलाशय में सौंदर्यीकरण के लिये क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह के अनुशंसा एवं प्रयासों से 576.30 करोड़ राशि पर्यटन के विकास के लिये शासन ने स्वीकृति प्रदान किये है।

विधायक धर्मजीत सिंह ने बताया कि ग्राम खुड़िया में पर्यटन की अपार सम्भावनाये है। इससे खुड़िया बांध एवं स्थानिय लोगों के रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिये सुविधाओं के साथ मनोरंजन के भरपूर साधन के साथ सुविधा और रास्ते सुगम होंगे। लोगों को प्रतिकृति को नजदीक से निहारने के अवसर भी मिलेगा।

खुड़िया में पर्यटन स्थल — मिली जानकारी के अनुसार मनियारी जलाशय खुडियाब बांध में सौंदर्यीकरण के लिये मुख्य बांध के टाप में मुरुमीकरन, बांध नीचे फाल तक सीसी रोड, ऊपर स्थित रेस्टहाउस के चारो तरफ बाउंड्रीवाल एवं पेवर ब्लाक निर्माण सहित केंटीन व आई टाईप दो क्वाटर के निर्माण के लिये 277,60 लाख स्वीकृति हुआ है। उसी प्रकार राजीवगांधी जलाशय के पास भव्य गार्डन निर्माण अंतर्गत बाउंड्रीवाल निर्माण, आर्टिफिशियल टैंक, फाउंटेन, वाटरफाल, विटिंग शेड, पगोडा, पम्प हाउस, इंटरलॉकिंग कंक्रीट ब्लाक निर्माण के लिये 290.30 लाख की राशि स्वीकृत हुआ है। इससे पहले विधायक ने ग्राम गोड़खामहि से अखरार होते हुये खुड़िया तक सड़क एवं ग्राम  कारिडोंगरी में बहुप्रतीक्षित मांग उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिये विधानसभा में मांग के जरिये विकास कार्य स्वीकृति करवाकर ज़मीनी स्तर पर  कार्य हुआ है,जिसमें पुल निर्माण के टेंडर प्रकिया में है।

error: Content is protected !!