क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

रिश्ता हुआ कलंकित ?   हवसी पिता ने नाबालिग की अस्मत लूट ली! आरोपी  के खिलाफ थाने में पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करायी ! पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को लिया हिरासत में ….

सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है,एक हवसी पिता ने नाबालिक के साथ रेप कर रिश्ते को किया तार-तार ?

हरिपथमुंगेली– 2 जुलाई फास्टरपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत  एक हवसी पिता ने नाबालिक से एक वर्ष दो बार रेप कर धमकाता रहा।  पीड़िता की माँ ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को 8.30 बजे   पत्नी ने अपने आरोपी पति के खिलाफ फास्टरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 

आरोपी के द्वारा  नाबालिक लडकी के साथ दो बार रेप किया।  आरोपी ने एक वर्ष पहले हवस का  शिकार बनाया फिर इस वर्ष अप्रेल में दूसरी बार मकान के सीढी के नीचे अपने हवस का शिकार बनाकर  जान से मारने की धमकी देकर मुह चुप कराया। गत दिवस कलयुगी हवसी ने  शिकार बनाने की कोशिश किया। अबोध की आवाज सुनकर माँ ने हिम्मत जुताई  और थाने पहुँचकर तत्काल आरोपी के खिलाफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर  आरोपी के खिलाफ भादविः 376-ए बी. ,376-2-एफ., 376-2-एन. 506,, 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

थाना प्रभारी कार्तिक जांगणे ने बताया कि घटना एक वर्ष पूर्व एवं इसी साल अप्रेल में आरोपी ने कृत्य किया है। प्राथी पत्नी के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

error: Content is protected !!