मेरा गांव मेरा गौठान अभियान तहत महिला समूह की सदस्यों का किया गया सम्मान….

हरिपथ ◆ मुंगेली◆ 25 मई प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशन पर आज मुंगेली विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मंजीत रात्रे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के साथियों के साथ विधानसभा मुंगेली के अंतिम गांव ग्राम पंचायत मूढ़पार के गौठान में मेरा गौठान, मेरा अभिमान (गौ सेवा पखवाड़ा) कार्यक्रम के तहत प्रथम छोर में गौठान में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह एवं गौठान समिति के सभी सदस्यों का सम्मान कर प्रोत्साहित किया साथ ही युवा कांग्रेस के साथियों के साथ गौठान परिसर में श्रम दान किये।
मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष मंजीत रात्रे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री कि सोच के अनुरूप ही महिला स्व सहायता समूह एवं युवाओं को गौठान के माध्यम से ही ससक्त बना रहा है जिससे प्रदेश के महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर रोजगार से जुड़ते हुवे आगे बढ़ रहा है। ये आत्मनिर्भर के बात करने वाले भारतिय जनता पार्टी के लोगो का पेट दर्द दे रहा है इसका सिर्फ एक ही कारण है ओ है सिर्फ जो प्रदेश के महिलाओं को जो आगे बढ़ा रहा है उसी कारण बीजीपी के लोग के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए ये लोग गौठान में कार्यरत रोजगार यापन कर रहे महिला बहनो का ध्यान भड़का रहे हैं लेकिन युवा कांग्रेस सरकार के महत्वपूर्ण योजना को गौठानों में जाकर मेरा गौठान मेरा अभिमान के तहत लोगो को लाभान्वित गौठान में काम कर रहे महिलाओ को सम्मानित कर रही है।
इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छेदईया , ग्राम पंचायत मूढ़पार के सरपंच लव सिंह ठाकुर , विधानसभा उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन , हरीश यादव , नानू ठाकुर , अशोक जयसवाल , भारत रत्न मंडेला , गौठान समिती के अध्यक्ष ब्रम्हा ठाकुर , सहित गौठान समिती में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह सहित ग्रामीण उपास्थित रहे।