न्यूजयातायातलोरमीवाहनविद्युत विभागहादसा

बाँस में आग लगने से मचा हड़कंप!फटाकों जैसी आवाज सुनकर वाहनों के थमे पहिये!

हरिपथ:लोरमी– कोटा मुख्य मार्ग बड़ी पुल के नीचे बड़े बांस के झाड़ में अचानक आग लग जाने से हडकम्प मच गया! बांस में लपटे इतनी तेज बांस के फटने से पटाखे जैसी आवाज से गूंजायमान रहा।   लोग तमाश बिन बनकर देखने खड़े रहे,  इससे यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। आवाज एवं लपटे को देखकर वाहनों के पहिए थम गए, घटना से आस पड़ोस के घरों में आग लगने बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर बाद के धुंआ नजर आ रहा था।

वही बांस के ऊपर से गुजर रही 11 केव्ही विद्युत तार आग लपटों की भेंट चढ़कर के  नीचे टूट गई टूट कर गिर गई। यातायात व्यवस्था में खड़ी चौक में ड्यूटी कर पुलिस कर्मी ने आवाज सुनकर एवं वाहन जाम को देखते हुये तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात को व्यस्थित कर भीड़ को हटाया।

error: Content is protected !!
Latest