लोरमी

महाराष्ट्र के युवती  को शादी का झांसा देकर गाँव में अनाचार किया,आरोपी की तलाश..

हरिपथ न्यूजलोरमी●● 9 मार्च महराष्ट्र के एक युवती को ग्राम भस्करा में एक युवती को शादी का झांसा देकर गाँव लेकर आया और आठ दिन तक अनाचार किया और भोपाल में वापस छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल के कमलानगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिला पुलिस अधीक्षक ने मामला चिल्फ़ी थाना क्षेत्र होने के कारण डायरी प्रभारी को सौंपा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

चिल्फ़ी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र जिला गोंदिया तिरोडा निवासी 21 वर्षीय युवती ने भोपाल के कमलानगर थाने में 2 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया है,कि भोपाल वह कमाने खाने की तलाश में मजदूरी करती थी,उसी दौरान उसका परिचय मतंग जायसवाल से हुआ था।

दोनों ने 16 फरवरी को चिल्फ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भस्करा में शादी करने का झांसा देकर लाया था। ग्राम भस्करा में किसी परिचित के यहाँ आठ दिन तक उसके साथ अनाचार करता रहा और पीड़िता के साथ आरोपी ने शादी भी नही किया। पीड़िता युवती को आरोपी मतंग जायसवाल ने वापस भोपाल गंतव्य स्थान में छोड़कर अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया। पीड़ित युवती चार पांच दिन भोपाल में तलाश करती रही। आरोपी नही मिलने के बाद वह समझ गयी उसके साथ बहुत बड़ा धोखे देकर अनाचार किया गया। जिसके बाद वह भोपाल के कमलानगर थाने में 2 मार्च को थाने में आपबीती बताकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376,2,एन के तहत अपराध दर्ज किया गया। 7 मार्च को मामले की पुलिस डायरी मुंगेली पुलिस अधीक्षक आगे की कार्यवाही करने डायरी प्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना ग्राम ग्राम भस्करा थाना चिल्फ़ी को दोषी की जल्द पतासाजी कर कायवाही करने निर्देश थाना प्रभारी को दिया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि मामले की विवेचना किया जा रहा है, आरोपी पतासाजी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!