क्राईम /पुलिसखुड़ियाछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

भूतकछार के जंगल मे ग्रामीण की लाश सड़ी गली अवस्था में मिली लाश ,पुलिस जांच में जुटी

हरिपथलोरमी-6 फरवरी सुदूर वनक्षेत्र भूतकछार-सरगड़ी के जंगल मे  एक ग्रामीण की लाश सड़ी गली हालत में फारेस्ट विभाग मिली। विभाग ने पुलिस को सूचना दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर  विवेचना में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 6 फरवरी को 12 बजे भूतकछार वनक्षेत्र से फारेस्ट विभाग से खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्रपुरी गोस्वामी को सूचना दिया कि एक अज्ञात शख्स की लाश सदी गली हालत में लावारिस हालत में पड़ी है। जिसके बाद पुलिस तत्काल हकरत में आकर आसपड़ोस ग्राम को पड़ताल कर  कपड़े के आधार पर ग्राम पटपरहा निवासी मृतक  अंधू राम बैगा पिता बुद्ध राम बैगा 45 वर्ष के रूप में शिनाख्त हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतक का दिमागी हालत ठीक नहीं था मृतक को उसकी पत्नी 15 दिन पहले 23 जनवरी को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी लेकर गई थी, वापसी में रिश्तेदार अघन सिंग बैगा निवासी ग्राम झिरिया के घर रुक गई थी।

मृतक रात्री करीबन 1-30 बजे  घर से गुड़ाखु करने  निकल गया,जो नही लौटा। जिसका पता तलाश परिजन  कर रहे थे। मृतक का शव गुरुवार को ग्राम सारगढ़ी भूतकछार जंगल में मिला है।

चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जांच पर लिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया।

error: Content is protected !!