लोरमी

सुने मकान से अज्ञात तत्वों ने पचास हजार के समान पार कर दिए,फल्ली तेल के टीन तक नही छोड़े…. पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया…

हरिपथलोरमी ◆ 17 जुलाई डिंडोल में एक सुना मकान में अज्ञात तत्वों ने ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवर एवं टीवी, एक टिन फल्ली तेल, बैंक पासबुक 04 नग,परिचय पत्र, आधार कार्ड, गैंस कार्ड, जाब कार्ड ने पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेश राम जायसवाल पिता स्व0 दुखीराम जायसवाल उम्र 53 वर्ष सा0 डिंडोल निवासी 14जुलाई के दिन अपने पुराना घर सुकली परिवार सहित चले गये थे। 15 जुलाई को शाम लगभग 06.00 बजे प्राथी के पड़ोसी सुनिल जायसवाल के द्वारा फोन कर बताया कि तुम्हारे घर में लगे ताला को कोई अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिया है, तब पीड़ित ने अपने घर लोरमी में आकर देखा कि घर के दरवाजा में लगे ताला को कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी करने के लिये तोड़कर घर अंदर घुसकर दिवान पलंग के अंदर रखे सोने चांदी के जेवर एवं टीवी, एक टिन फल्ली तेल, बैंक पासबुक 04 नग,परिचय पत्र, आधार कार्ड, गैंस कार्ड, जाब कार्ड तथा राजेन्द्र जायसवाल का पांचवी से लेकर बारहवी,बीए, एमए, आईटीआई,बीसीए,बीएड एवं अन्य दस्तावेज एवं गुल्लक में रखे लगभग 5 हजार नगद को चोरी कर ले गये है, कुल जुमला कीमती 50 हजार है। जिसकी रिपोर्ट प्राथी ने थाने में दर्ज कराया है। पुलिस प्राथी की रिपोर्ट अज्ञात तत्वों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

error: Content is protected !!