86 किलो गांजा तस्करी में संलिप्त फरार वाहन मालिक व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरिपथ–लोरमी– 20 जून चार माह पूर्व अवैध 86 किलो गांजा तस्करी सामिल वाहन मालिक एवं चालक को पुलिस ने मालखरौदा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि 15/02/2025 को सुबह 05.15 बजे जरिये मुखवीर से सूचना मिला है कि महिन्द्र कार क सीजी 12 एएफ 3456 में कुधूरताल से खेकतरा की और अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते जाने वाला है की सूचना पर खेकचरा प्लाट में हमराह पुलिस स्टाफ के घेराबंदी कर वाहन महिन्द्र कार के सीजी 12 एएफ 3456 को रोक्याकर विधिवत तलासी लिया जाकर वाहन में परिवहन करते कुल कुल वजन 85.250 किलो ग्राम (छियासी किलो दो सौ पचास ग्राम) कीमती करीबन 8.50,000/- रुपये व वाहन कमांक सीजी 12 एएफ 3456 कीमती 1500000/ रूपये कुल जुमला 23.50,000/ रू. को आरोपी राजू साहू व विधि से संघर्षरत बालक से जप्त कर अपराय कमांक 79/25 धारा 20 वी एनडीपीएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया था।

थाना लोरमी को उक्त मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के संका में प्राप्त निर्देश के तारतम्य में प्रकरण की अग्रीम विवेचना कम में अपराध में उपयोग किये गये वाहन महिन्द्र कार सीजी 12 एएफ 3456 के वाहन स्वामी के संबंध में आरटीओ से जानकारी प्राप्त किया गया जो अरूण कुमार खुटे पिता महत्तर लाल खुटे उम्र 53 साल ताकिन माल चारोंदा जिला शक्ति का होना पाया गया।
पुलिस द्वारा उपरोक्त पते पर जाकर व मुखबीर तैनात कर पतासाजी कर पुलिस टीम की आने की सूचना मिलने पर वह माबाईल नंबर बन्द कर सकृनत से फरार था,18 जून को मुखबीर सूचना मिला कि अरूण खुटे अपने सकृनत मालखरौदा में है तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मालखरौदा स्वाना किया गया जो पुलिस टीम के द्वारा अरूण खुटे को उसके सकूनत से अभिरक्षा में लेकर घटना दिनांक को उसके वाहन के चालक के लब्धपूछताछ करने पर वह गांव का ही संतोष लहरे पिता बालाराम लहरे उम्र 25 साल साकिन माल खरीदा थाना मालखरीदा जिला शक्ति के द्वारा चलाना बताया है।
तब चालक संतोष लहरे को गांव घर से अभिरक्षा में थाना लोरमी में लाकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है जो कथन में वाहन स्वामी अरूण खुटे द्वारा वाहन कमांक सीजी 12 ए एफ 3456 का चालक रखना एवज में पैसा का प्रलोभन दिया था। जिसके कारण में वाहन दिनाक 15/2/25 को राजु साहु निवासी कुधुरताल को देन गया था मेमोरेंडम कथन लेख किया गया प्रकरण सदर में आरोपी वाहन स्वामी अरुण खुटे व चालक संतोष कुमार लहरे निवासी मालखरौदा जिला शक्ति के खिलाफ अपराध धारा का सबुत पाये जाने से 18 जून को गिरफतार कर स्थानीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (मापसे) के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा एव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नवनीत पाटिल के कुशल मार्ग दर्शन पर सफलता प्राप्त हुआ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव उप निरीक्षक सुंदर लाल गोरले , निर्मल घोष, आरक्षक धर्मेन्द्र याद, अनिल कश्यप की भूमिका रही।