लोरमी

रोजा इफ्तार में दिखा कौमी एकता …मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में अमित जोगी हुए शामिल,,

हरिपथ न्यूज -लोरमी.. 16 अप्रेल नगर के मुस्लिम समाज द्वारा पवित्र रमजान महीने में रोजा इफ्तार पार्टी में जनता कांगेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बतौर मुख्य अतिथि सामिल होकर जमात में रोजादारों के साथ सरीक हुये। मुस्लिम जमात के हाजियों का भी इस्तकबाल किया गया। समाज के विभिन्न समुदायों के लोगों को मुस्लिम जमात कमेटी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जमात को संबोधित करते हुये अमित जोगी ने कहा की इस तरह से भाईचारा का संदेश पूरे देश में जाना चाहिए। ,,,मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना,,, लोगों ने मिलकर एक साथ किया रोजा इफ्तार । लोरमी की रोजा इफ्तार  पुरे प्रदेश के लिये कौमी एकता का मिशाल साबित होगा। यहाँ आपसी सद्भावना जो देखने को मिल रहा है,वो शायद ही कही देखने को मिलेगा। पड़ोसियों के आपसी प्रेम साफ झलकता है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाई चारे प्रेम बढ़ता है, मुस्लिम जमात ने इस आयोजन से साबित कर दिए है। पूरे क्षेत्र अमन पसन्द है, और शांति कायम के लिये ऐसे आयोजन होते रहना चाहियें।

मुस्लिम जमात ने हाजियों का भी इस्तकबाल किया गया। समाज के विभिन्न समुदायों के लोगों  को मुस्लिम जमात कमेटी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रमजान के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन में नगर के विभिन्न धर्मों के लोगों ने मिलकर एक साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुये। समारोह में जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, असगर अली,सलीम खान, साजिद खान, समीम मिर्जा, समीर, अमीन, जमाल, रज्जाक, माजिद, सुल्तान, शौकत खान, अकबर खान, अनीस, वीरू, इखलाख, नोहर पंडित भीमभारत, सोमदास, बंटी पंत, चंकी दुबे, अभिषेक, दीपक, अंशुमान, दीपक भूपेंद्र वैष्णव, अली कौशल, सोहन डड़सेना, नर्मदा कश्यप, नन्दलाल खत्री, अनिल वैष्णव, कलीम खान, अर्श, शहीद खान असलम, शिकन्दर, मुन्ने खान, अकरम, वाशिम, कलीम, लाला खान, अमीर, कलीम, हाफिज जमील, अनवर यास्मीन, अकबर यास्मीन, हाजी गफ्फूर अली, शहनवाज खान, प्रशान्त त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, राजा त्रिपाठी, सहित अन्य इफ्तार में पार्टी में शामिल हुये। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!