समाजिक समरसता स्थापित करने सन्तो का छत्तीसगढ़ में पद यात्रा

हरिपथ न्यूज ◆लोरमी●●
3 मार्च अखिल भारतीय संत समिति के द्वारा हिंदू स्वाभिमान को जागरण करने हेतु एवं सामाजिक समरसता स्थापित कर जाति भेद को मिटाने के लिए 18 फरवरी से चार धार्मिक केंद्रों से पदयात्रा प्रारंभ है । मां बमलेश्वरी से पदयात्रा करते हुए 2 मार्च को लोरमी पहुंचे। इस कार्यक्रम का संचालन महामंडलेश्वर सर्वेश्वरानंद और संत राधेश्याम दास के नेतृत्व में हो रहा है।
ग्राम कापादह से स्वागत करते हुए संतो के साथ पैदल यात्रा प्रारंभ हुआ। चिल्फी बोड़तरा खाम्ही सारधा में जनमानस ने विशेष स्वागत किया । मुंगेली चौक में धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें संत महामंडलेश्वर सर्वेश्वरानंद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शास्त्रों से सबक सिखाने की बात कही। धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए संकल्प दिलाया। जाती पाती भेद को मिटा करके केवल हिंदू होने के लिए कहा गया है इस कड़ी में मोरनी के लोरमी के संत रविदास के अनुयायी मनीराम रामपुरी के यहां संत समाज और सन्तोष साहू, संजय सिंह राजपूत, अर्जुन सिंह, महावीर सिंह, धनेश साहू, राजकुमार कश्यप ने भोजन ग्रहण किया ताकि समानता और समरसता का भाव जन-जन तक जा सके।
संत राधेश्याम महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत को संवैधानिक दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के लिए जन-जन को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम से पत्र लिखना होगा। देश विरोधी लोगों को आर्थिक रूप से बहिष्कार करना होगा। हिंदू समाज साप्ताहिक एकत्रीकरण होकर मंगलवार शाम 7:00 बजे हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर देश धर्म की चिंतन करें। सभी अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकले और अभिवादन राम-राम का बोलकर करें। रोहिंग्या मुसलमानों को जगह-जगह बताया जा रहा है। उनका आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाया जा रहा है उन सबके लिए सभी को आवाज उठानी चाहिए। देश विरोधी तत्वों के विरुद्ध सभी बुद्धिजीवियों को एक साथ उठ कर खड़ा होना होगा।
19 मार्च को रायपुर में आयोजित विशाल धर्मसभा की जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों को इसमें शामिल होने की अपील की। इस कार्यक्रम में पथ प्रदर्शक के रुप में धर्म जागरण के जिला संयोजक के रूप में संजय सिंह राजपूत रहें।कार्यक्रम में सन्तोष साहू फौजी,जगदीश सोनी नितेश पाठक जयजयराम राजपूत राजू केसरवानी अशोक साहू राम, साहू पूनम सिंह राजपूत, रोशन सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,पारस साहू ,धनेश साहू, तामेश्वर साहू, अनूप जायसवाल ,सुदर्शन सिंह, महावीर सिंह ,महेश खत्री लगे रहे ।
चंदली में भव्य स्वागत-हिंदू स्वाभिमान संत पदयात्रा में
ग्राम पंचायत चंदली पहुंचे साधु संतों का मुख्य मार्ग में स्वागत किया गया। सन्तो का गमछा भेंट कर स्वागत किया गया।
ग्राम बरबसपुर में गोविंद मोहल्ले व परिवार के द्वारा जलपान कराया गया
ग्रामीणो के द्वारा साधु संतों का जबरदस्त स्वागत आरती किया गया इस अवसर पर
रामकुमार साहू सरपंच व मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।

