भगवान परशुराम विप्रों के मान सम्मान और स्वाभिमान के ध्वजवाहक -राकेश तिवारी

हरिपथ लोरमी…अक्षय तृतीया पर भगवन् परशुराम के जन्मोत्सव पर विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित होने पहुंचे आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय संगठन महासचिव राकेश तिवारी ने चर्चा करते हुए बताया कि भगवन् परशुराम के जन्मोत्सव होने के कारण यह दिन ‘न क्षयः इति अक्षयः’ वर्ष का सर्वथा सार्वभौमिक शुभ लक्षण और शुभ मुहुर्त वाला होता है इस दिन किए गए किसी भी कार्य का फल निष्फल नहीं होता।
राकेश तिवारी ने मुंगेली जिला मुख्यालय के विप्र सदन में ब्राह्मण समाज के साथ विधि विधान से पूजन आरती में भाग लेने पश्चात लोरमी में विप्र समाज द्वारा आयोजित महाआरती में सम्मिलित हो कर 28,29,30 अप्रैल को बाईक रैली और भगवान् परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किये। विप्र समाज को वृहद संख्या में शामिल होने आग्रह किये। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण विकास परिषद मुंगेली, सर्व ब्राह्मण समाज लोरमी,वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन और आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं सामाजिक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।