न्यूजबैंकमुंगेली

अकाल मृत्यु के बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से मृतक अधिवक्ता के परिजनों को मिला 6 लाख…

हरिपथमुंगेली, 23 जून  अधिवक्ता एवं योग प्रशिक्षक स्व.सुरेश कुमार खुसरो का आकस्मिक निधन दिनांक 03.02.25 को हो गया था। मृत्यु के ठीक दो माह पहले बचत सलाहकार रौनक सिंह राठौर के द्वारा उन्हें एस बी आई लाइफ मे इंश्योरेंस कराने की सलाह दिया था जिस पर अमल करते हुए 1.11.24 को 60 हजार का वार्षिक प्रीमियम पर SBI LIFE बीमा कराया था और एक किस्त ही जमा किया था उसके बाद भी एस बी आई लाइफ ने स्व सुरेश खुसरो के परिजनों को 6 लाख का चेक मुंगेली ब्रांच मे प्रदान किया गया।
मृतक की पत्नी ने कहा की मेरे पति की कमी तो पूरी नही किया जा सकता पर मेरे पति के द्वारा एस बी आई लाइफ से किया गया इंश्योरेंस बहुत काम आएगा मेरे बच्चों के भविष्य सवारने मे मदद मिलेगी और सभी से अपील की है की सभी को एक इंश्योरेंस कराना चाहिए ताकि कभी मुसीबत आने पर इश्योरेंस की मिलने वाली रकम कुछ काम आ सके।
शाखा प्रबंधक -श्रीकांत शुक्ला, बिजनेस मैनेजर -प्रमोद श्रीनेत और बीमा अभिकर्ता – रौनक सिंह राठौर के प्रति आभार व्यक्त की है।

error: Content is protected !!