बिलासपुरलोरमी

सनातन धर्म की रक्षा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ

सनातन धर्म -संस्कृति की रक्षा में हनुमान चालीसा का बड़ा महत्व

लोरमी–आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय संगठन के आह्ववान पर नगर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर सनातन धर्म की रक्षा के लिये लोंगो को आगे प्रेरित किये।

इस अवसर महासचिव राकेश तिवारी ने कहा सनातन हिन्दू धर्म बाल समिति लोरमी द्वारा हनुमान मंदिर में आयोजित साप्ताहिक मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ में समस्त जनों के समक्ष समिति के बाल सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग आज की नई पीढ़ी में सनातन धर्म और हिन्दू संस्कृति की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत कर रहे हो.

यह उत्कृष्ट कार्य है इसका अनुकरण सभी लोगों को करना चाहिए। श्री तिवारी ने 18 फरवरी को आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा और पूरी रात्रि होने वाली महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में सबको आमंत्रित किया। हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर बाल समिति के जतिन द्विवेदी, शिवम कश्यप, अजित ठाकुर, निखिल कश्यप , आशुतोष कश्यप, आशुतोष चौहान ,तुषार कैवर्त अवधेष कश्यप ,नरेश जायसवाल , लक्ष्य राजपुत, दीपक ध्रुव, तुषार साहु, अंकित कैवर्त, यश अहिरवार, अजय अहिरवार, पवन मानिक, निहाल सोनी, शुभम गबेल, शानू जायसवाल, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!