छत्तीसगढ़न्यूजरायपुरलोरमी

छत्तीसगढ़ से 120 खिलाड़ियों दल ओडिसा रवाना

हरिपथ रायपुर– 30 दिसम्बर ओडिसा राज्य में 6 वी नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 29 से 31 दिसंबर 2023 को आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के जिले गौरैला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, बालोद, रायगढ़ रायपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, बलरामपुर, कोरबा, और दुर्ग से 120 खिलाड़ियों का दल कल साउथ बिहार ट्रेन से सुबह 10-00 बजे उड़ीसा राज्य के लिए रवाना ।


पिछले दिनों रायपुर 8 से 10 दिसंबर प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक विजेता मुस्कान अनंत , भव्या खत्री, पल्लवी कश्यप, वैष्णवी गुप्ता, देवराज ( लक्की ) अनंत ,श्रेयांश कश्यप, शिवा निर्मलकर और स्वयं प्रशिक्षक रुपेश दास वैष्णव ने भी इस प्रतियोगिता मे भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल कर अपने अकादमी और ग्राम धोबघट्टी का नाम रौशन किया।

प्रशिक्षक श्री वैष्णव ने जानकारी दिया की जो बच्चे नेशनल मे स्वर्ण पदक हासिल करते है। उसे इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान मिलेगी, जो की कलकत्ता मे आयोजित किया होगा।
प्रशिक्षक रुपेश वैष्णव इस खेल मे प्रथम डान ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके है।

रायपुर मे अयोजीत 7 वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी गण…

error: Content is protected !!