CG Crime-Policeन्यूजमुंगेली/लोरमी

24 घण्टे के अंदर पुलिस ने बाईक चोरो  को गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे…..

हरिपथलोरमी 3 जून ग्राम तेलीखाम्ही में अपने ससुराल आये ग्रामीण का बाईक चोरी करने वाले दो आरोपी को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेजा दिया।

पुलिस से मिली जानकारी प्रार्थी जन्नू राम साहू पिता परस साहू उम्र 36 वर्ष सा. दलपुरूवा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम  थाना उप० आकर रिपोर्ट दर्ज कराया , कि यह 29 मई अपने ससुराल ग्राम तेलीखाम्ही आया हुआ था, ससुराल घर के सामने अपनी मोटर सायकल सी जी 09 जेपी 9622 को खड़ी कर रात्रि 09 बजे सोने चला गया था, प्रातः 04 बजे उठकर देखा तो उसका मोटर सायकल वहां नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क 211/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

टीम ने 24 घण्टे में पकड़े– इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल (IPS) के आदेशानुसार प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही करने एवं चोरी के प्रकरण मे आरोपी का तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही के निर्देशन पर स्थानीय थाने द्वारा टीम गठित किया गया।

मुखबीरो से सुचना प्राप्त कर ग्राम गोड़खाम्ही निवासी राजेश बर्मन अपने साथियों के साथ चोरी की मोटर सायकल में घुम रहा है। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने दोस्त अंकित यादव व अन्य के साथ 29-30 मई  के रात्रि तेलीखाम्ही से चोरी करना बताया, जो इनके अन्य साथी अंकित यादव से भी पृथक पृथक पुछताछ किया गया जो उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये, और तीनों मिलकर उक्त मोटर साकयल को चोरी कर उपयोग करना स्वीकार किये।

विश्राम गृह में छिपाया-आरोपियो के निशादेही पर गोंड़खाम्ही रेस्ट हाऊस परिसर में रखे मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से एवं आरोपी आदतन प्रकृति का होने से आज  02 जून  को आरोपी (1) राजेश बर्मन पिता कांनी बर्मन उम्र 23 वर्ष (2) अंकित यादव पिता जल सिंह यादव उम्र 27 साल दोनो आरोपी  निवासी ग्राम गोंड़खाम्ही   को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी  अखिलेश वैष्णव ,निर्मल घोष, नरेश यादव, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कवि टोप्पो, अरूण साहू की शामिल रहे।

error: Content is protected !!