मृत अवस्था में मिली ढ़ाबा कर्मचारी की लाश, पुलिस ने उत्तराखंड में परिजन को दी सूचना, परिजन के आने के बाद होगी लाश का पोस्टमार्टम…

हरिपथ ◆ लोरमी – 16 मई ढ़ाबा में कार्य करने वाले कर्मचारी की बिजली विभाग कार्यालय के पास मिली लाश, मृतक उत्तराखण्ड का निवासी पुलिस के द्वारा परिजनों को दिया गया सुचना। मौके पर पुलिस व फोरेसिंक टीम जांच कर रही है । परिजन के आने के बाद पीएम होगी?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 मई की सुबह करीब 7:30 बजे थाना में फोन के माध्यम से पुलिस को सुचना दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश विद्युत कार्यालय पेड़ के पास पड़ा है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम धटना स्थल पर पहुॅचकर आसपास पुछताछ करते हुए जाॅच किया वही फोरेसिंक टीम की पुलिस के द्वारा मदद लिया जा रहा है। थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि फोन पर सुचना मिलते ही धटना स्थल पहुॅचकर जाॅच पड़ताल किया गया जिस पर पता चला कि मृतक नगर के ढाबा में कार्य करता है ढ़ाबा संचालक के पुछने पर युवक का नाम जगदम्बा बताया गया जो कुछ दिन पहले कार्य में लगा था। वही ढ़ाबा के कर्मचारियों से पुछने पर एक कर्मचारी के फोन पर मृतक जगदम्बा अपना एकाउंट लागिन किया था जिसके माध्यम से पता चला मृतक उत्तराखण्ड का रहने वाला परिजनों के पता चलना पर जानकारी दे दिया गया है परिजन एक दो दिन में लोरमी पहुॅच जायेगे। परिजनों के आने के बाद पीएम किया जायेगा फिलहाल मृतक के शव को सुरक्षार्थ रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि ढाबा कर्मचारी जगदम्बा के शरीर में चोट के निशान नही है? लेकिन वही बताया गया कि मृतक एक दिन पूर्व काफी शराब पिया हुया था, ज्यादा शराब पीने के कारण भी युवक की मौत डिहाडेरशन सें मौत हो सकती है? फोरेसिंक एक्सपर्ट से इस बारे में चर्चा किया गया कि टीम के द्वारा बताया कि मृत युवक बहुत ज्यादा शराब पिया शायद छटपटाने या फिर जमीन के संपर्क में आने से चोट आयी होगी, फिलहाल मृतक के परिजनों के आने के बाद मृतक के लाश का पीएम किया जायेगा पीएम के बाद ही वास्तिवक मौत के कारण का पता चलेगा।
क्या कहते है,पुलिस वाले– एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मृतक के शव को प्रीजर्व रखवा दिया गया है। परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। मौके का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक टीम जांच किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही।
थाना प्रभारी गौरव पांडे फोन पर सुचना मिलते ही धटना स्थल पहुॅचकर जाॅच पड़ताल किया गया मृतक के शरीर में चोट के निशान है बताया गया, बताया गया कि मृतक एक दिन पूर्व काफी शराब पिया हुया था ज्यादा शराब पीने के कारण भी युवक की मौत डिहाडेरशन में मौत हो सकती है, पीएम के बाद ही मौत का पता चलेगा।