लोरमी

कार रैली के साथ भस्करा अभिनन्दन समारोह पहुँचे लेखनी…

हरिपथ न्यूजलोरमी●●● 23 मार्च गत दिनों  ग्राम भस्करा में आयोजित अभिनंदन समारोह में सैकड़ों कार  रैली से कार्यक्रम में बतौर  मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर एवं छाया विधायक सोनू चन्द्राकर शामिल हुये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये लेखनी चन्द्राकर ने कहा कांगेस की सरकार गरीब, किसानों एवं महिलाओं की शुभचिन्तक है, किसानों की कर्जा माफी से लेकर सुविधा देने की बात हो सीएम भुपेश ने सभी का ख्याल रखा है। किसानों की धान फसलों की सही दाम मिलने से राज्य के किसान खुशहाल है। आयोजन के लिये श्याम सुंदर शांडिल्य के प्रति आभार जताया। इससे पहले ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर सहित अतिथियों का ग्रामीणों ने आरती उतारकर पुष्प गुच्छ एवं आतिशी स्वागत किये।

कार्यक्रम में छाया विधायक सोनू चन्द्राकर,अशोक चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,श्यामसुंदर शांडिल ,लता रानी वैष्णव एल्डरमैन हेमीन मंगेशकर जनपद सदस्य, उर्मिला रमेश यादवपूर्व सभापति ,परसादी यादव, एवं बड़ी संख्या में महिला पुरुष सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर
कार रैली

error: Content is protected !!