लोरमी

रायपुर वाले बानेश्वर सरकार का दिब्य दरबार मानस मंच में सजा….

हरिपथलोरमी◆ 18 जुलाई नगर के मानस मंच परिसर में रायपुर के संत राजीव लोचन दास के सानिध्य में बानेश्वर सरकार का दिब्य दरबार सजा। दरबार मे 12 महिला पुरूष श्रद्धालुओं की अर्जी स्वीकार हुआ।

युवा मण्डल के तत्वावधान में नगर के मानस मंच में संत राजीव लोचन दास के सानिध्य में समस्त क्षेत्र वासियों के दुख निवारण हेतु पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे 18 जुलाई से 22 जुलाई तक पांच दिवसीय बानेश्वर सरकार का दिब्य दरबार लगेगा। जिसमें श्री बाला जी बानेश्वर सरकार रामजी महाराज के पास लगभग 12 लोगों ने अर्जी लगाई । उन्होंने उनकी समस्या बताई एवं उसके समाधान के उपाय बताए गये।।

इसके पूर्व आयोजन मंडल द्वारा बानेश्वर सरकार रामजी महाराज की शोभा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण कर आतिशी स्वागत किये। मानस मंच में लोगों ने उनका भब्य स्वागत कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त लिये। आयोजन के प्रथम दिवस कम ही लोग नजर आए।

दिब्य दरबार मे जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर , नितेश पाठक , महेंद्र खत्री, विद्यानन्द चन्द्राकर, राकेश दुबे, मायारानी सिंह सहित आयोजन समिति के अनिल सलूजा , विजय खत्री , संजीव श्याम तिवारी लक्ष्मी गुप्ता , सोहन डड़सेना , श्रवण गुप्ता आनंद वैष्णव, दउवा महराज सहित अन्य उपस्थित रहे ।

धार्मिक आयोजन होंगे◆◆ नगर के मानस मंच में युवा मंडल के तत्वाधान में आगामी 29 सितंबर को युवा मंडल के द्वारा सार्वजनिकरूप से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन में अंतराष्ट्रीय कथा वाचिका काशी विश्वनाथ बनारस के ऋचा मिश्रा होंगी।

error: Content is protected !!