लोरमी

स्कार्पियो वाहन से अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे, तस्कर से वाहन सहित चिल्फी पुलिस ने 9 लीटर अवैध देशी शराब जप्त किये..

हरिपथलोरमी ◆ 4 अगस्त चिल्फी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे शराबी तस्कर को थानेदार अवैध गांजा शराब एवं वाहन सहित धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कार्यवाही किया।

चिल्फी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी, पुलिस पार्टी को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोंडखमही से लंगवा टोला होते हुए स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 k 4555 में ग्राम मुछेल जगन्नाथ साहू अपने साथी दिनेश भास्कर के साथ काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु देसी सादा शराब परिवहन करते हुए मूछेल की ओर जा रहा है।

मुखबिर सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे उप पुलिस अधीक्षक माधुरी को अवगत करा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर रैतरा पुल के पास चिल्फी पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर लघवटोला की तरफ से स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक cg10 के 4555 आते दिखे जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर स्कार्पियो में सवार जगन्नाथ साहू पिता अंतू राम साहू उम्र 25 वर्ष दिनेश भास्कर पिता भानूप्रसाद भास्कर उम्र 45 वर्ष खेल थाना सकिन मुछेल चिल्फी जिला मुंगेली के संयुक्त जैसे 180ml वाले 50 कांच शीशे में भरी कुल 9 लीटर देसी शराब अवैध रूप से शराब परिवहन स्कॉर्पियो सीजी 10 k 4555 को बरामद कर आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122/ 2023 34 (२) 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायालय में द्वारा जिला जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना सुशील बंछोर, आरक्षक दयाल ग्वासकर, पारस टोंडे, आरक्षक कृष्णानंद साहू, नमित ठाकुर की प्रमुख भूमिका रही।

आरोपी


इसी प्रकार थाना पथरिया, फास्टरपुर एवं लालपुर द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा ग्राम डाडगांव में दबिश देकर अवैध शराब का बिक्री करते आरोपी धन्नू कोसले के कब्जे से 3.9 लीटर अवैध देशी शराब, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम भाठा में दबिश देकर अवैध शराब का बिक्री करते आरोपी शिवकुमार यादव द्वारा 1.9 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना लालपुर द्वारा ग्राम बोधापारा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी मुकेश मिरी के कब्जे से 3.4 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

आरोपी

error: Content is protected !!