न्यूजपर्यावरणबिलासपुरसफलतासायकलस्वास्थ्य

अनुठी सायकिल यात्रा:64 के उम्र में 25 हजार किलोमीटर का सफर..

हरिपथ:बिलासपुर– 7 नवम्बर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिलासपुर इकाई के सदस्य चन्दन समझदार ने 64 की उम्र में 250000 किलोमीटर  की साइकिल यात्रा पूरी करने पर गोल बाजार में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने स्वागत किया।

पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य रक्षा के उद्देश्य यह यात्रा चंदन समझदार  ने फरवरी 2025 में बिलासपुर से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी,
यह यात्रा 10 माह में नॉर्थ ईस्ट 7 सिस्टर 1 ब्रदर की सोलो यात्रा थी।
शिनाह इथान की उपाधि प्राप्त श्री चंदन 7 बार के सूडो कराते साउथ एशियन चैंपियन रह चुके है ।
इस दौरान तेज गर्मी एवं तेज बारिश की कठिनाइयां में भी उनकी यात्रा चलती रही वे सुदूर पहाड़ों में दुर्गम क्षेत्रों के अनुभव इन्हें प्रेरित करते रहे।
विपरीत परिस्थितियों में भी नागालैंड , अरुणाचल मिजोरम जैसी जगहों के ट्राइब्स के बसाहटो में इन्होंने कई दिन बिताए है।
इसके पूर्व 2022 में 40 दिन में 4500 km की नेपाल यात्रा कर चुके है।
इस कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ भास्कर चौरसिया,महेश दुबे , मोहित बाजपेई, अजय गुप्ता जी,नीरज पांडे शैलेश शुक्ला, मुरारी दुबे, आशीष खंडेलवाल, मंसूर खान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Latest