लोरमी

यादव समाज ने मांगा अहीर रेजिमेंट, समाज हित मे  निर्णय लिये…

हरिपथलोरमी◆ 24 मई को  ग्राम विजयपुर में यादव समाज का बैठक सम्पन्न हुआ। समाज के अनेकों विषय में चर्चा हुआ, सामाजिक भवन निर्माण हेतु आवश्यक निर्णय लिये। अहीर रेजिमेंट के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया, जिसमे अहीर रेजिमेंट के प्रभारी मनीष अहीर यादव ने रेजिमेंट के विषय में और समाज के लोगों को अहीरो के वीरता और अदम्य साहस शौर्य इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए सभी यादव समाज  से अहीर रेजिमेंट के लिए एकता और समर्थन की अपील किया और कहा की सभी यादव लोग को अपने हक की लडाई के लिए आगे आने की जरूरत बताया। सर्व प्रथम यदुवंशी कुल के शिरोमणि भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

विजयपुर क्षेत्र से यादव समाज के डॉ अंकालू यादव अध्य्क्ष, दरबारी यादव सचिव  रामजी यादव उपाध्यक्ष, रामरतन यादव,  गणेश यादव, यशपाल यादव, सरजू यादव,  रामकिशुन, मुकुंद, कासी, रामसिंह, जयजय,सुनील, घासी यादव समाज एवं सभी गौटिया देवान, और सदस्य उपस्थित रहे। 

error: Content is protected !!