धर्म-संस्कृति-कलान्यूजलोरमी

अखिल भारतीय सन्त समिति की बैठक में सनातन को लेकर अनेक निर्णय…छग में ऑपरेशन कालनेमी मुहिम चलाने सरकार से मांग करेंगे सन्त.…

हरिपथ:लोरमी-अखिल भारतीय सन्त समिति (छग) प्रांत की बैठक श्रीशिवशनि धाम में आहूत की गई । जिसमें अनेक विषयों पर विचार विमर्श हुआ एवं कुछ महत्वपूर्ण मुझ्दो पर प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें प्रमुख प्रस्ताव निम्नलिखित है- गौरकापा धाम को असामाजिक लोगो द्वारा मंदिर की प्रतिष्ठा  एवं  संत महंत विवेक गिरी महाराज की छवि को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झूठा आरोप लगाकर धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है,इस विषय पर सन्त समाज ने एक प्रस्ताव पारित कर  घोर विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। और सभी प्रकार से सन्त समाज विवेक गिरी महराज  के साथ देने का वचन दिया गया। कोई भी संत,महंत, पुजारी अपने स्थानों में कर्मचारी नही रखेंगे।

अक्टूबर माह में सन्त सम्मेलन का आयोजित इसके साथ ही अनेक सन्त भारतीय सन्त समिति की सदस्यता ग्रहण करेंगे।  सन्त समिति ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिस तरह से उत्तराखण्ड में आपरेशन कालनेमी चलाया गया जिस से रोहगिया मुसलमान सन्त के वेष में पकाड़ाए है,इसी तरह से आपरेशन कालनेमी छत्तीसगढ़ में चलाने सरकार से मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया।..सम्मेलन में सभी सन्तो ने सनातन धर्म बारे अपने विचार प्रस्तुत किये। 

इस अवसर पर सन्त मंहत संरक्षक- महंत विवेक गिरी महाराज , राष्ट्रीय मंत्री महंत नरेंद्र दास ,अध्यक्ष  महंत सर्वेश्वर दास, महामंत्री राधेश्याम दास, महंत राजीव लोचन दास,  रामबालक दास महात्यागी,महंत सीताराम दास निर्देशक,महंत रामलखन दास कोषाध्यक्ष, स्वामी परमात्मानंद – संरक्षक, मण्डलेश्वर श्याम सुंदर दास, मण्डलेश्वर दिव्यकान्त दास, महंत सुरेंद्र दास, महंत बसन्त बिहारी दास, स्वामी निजानन्द ,महंत राधामोहन दास,स्वामी राजेश्वरानंद दास,स्वामी गौतमानन्द, साहनी पदमनी पूरी, नागा पवन दास, महंत बृजेन्द्र गिरी सहित बड़ी संख्या में सन्त एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!