◆स्टार इलेवन कुम्भरौली ने फाइलन मैच जीता …. ◆ उपविजेता बटहा की टीम ने लोगों का दिल जीता…

हरिपथ न्यूज ◆लोरमी●●5 मार्च ग्राम बटहा में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में कुम्भरौली की स्टार इलेवन व आयोजक टीम मार्डन क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। कुम्भरौली की स्टार इलेवन टीम ने रोमांचक जीत दर्ज किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सभापति जिला कांगेस के महामंत्री विद्यानन्द चन्द्राकर ने 11 हजार व उपविजेता को 7 हजार व शील्ड प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सभापति विद्यानन्द ने विजेता टीम को पुरुसकृत करते हुये कहा कि मैच में विजय एक ही टीम को मिलती है,लेकिन हारने वाले टीम को सबक लेकर अगले मैच की तैयारी करना चाहिये। चुनौती को सामने देखकर ख़बराना नही चाहिए यही हमको मैच वीनर बनाती है।
बटहा में मार्डन क्रिकेट क्लब के द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गया था। रविवार को आयोजक टीम व कुम्भरौली की स्टार इलेवन के बीच फाइनल खिताबी भिड़ंत हुआ। मैच में कुम्भरौली की स्टार इलेवन टीम ने रोमांचक जीतकर खिताब अपने नाम किया। कुम्भरौली की टीम को 11 हजार नगद शील्ड एवं उपविजेता टीम को 7 हजार नगद व शील्ड प्रदान किया गया। मैन आफ द सीरीज लखन कश्यप, मैन आफ द मैच छोटू रहा। समारोह में तेलिया पुरान सरपंच भानु कश्यप, मसना सरपंच नरेंद्र साहू, खेकतर सोना साहू ,संतोष श्रीवास, मनोहर कश्यप, नरेंद्र कश्यप, दुर्जन कश्यप, फागुराम कश्यप, किशोर कश्यप, चन्द्रशेखर कश्यप, अनुजराम निषाद, अरुण कश्यप, योगेंद्र कुमार क्षत्रिय, हितेश कश्यप, अजय कश्यप, धनीराम कश्यप, प्रकाश कश्यप, मनीष कश्यप, प्रकाश पाठक,वेदराम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
