कार्यवाहीक्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर/ बेलगहना

चंदे के लिए किया जबरदस्ती: आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ:बेलगहना◆16 दिसम्बर  जबरदस्ती चंदे के लिए पैसे की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने आरोपी  आनंद राम भानु पिता स्व. सुराज सिंह भानु उम्र 38 वर्ष निवासी छतौना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को अप क्र 1021/25 धारा 296,351(2)115(2), 119(2), 3(2)BNS के तहत गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया  कि दिनांक 22.10.2025 को आरोपी आनंद राम भानु और अजय भानु के द्वारा ग्राम छतौना में लड़की नाचा करने के लिए प्रार्थी अशोक कुमार तिवारी से जबरदस्ती पैसे की मांग करने लगे और पैसे नहीं देने पर आरोपियों द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं चूड़ा से मारपीट किया है।

उक्त मामले में चौकी बेलगहना थाना कोटा मे अपराध धारा सदर का क़ायम कर विवेचना मे लिया गया, घटना दिनांक से आरोपी सकुनत से फरार हो गए था, घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया, आज दिनांक मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की आरोपी आज रात्रि में आपने घर आया है की सुचना मिलने पर आरोपी के घर में दबीस देकर आरोपी आनंदराम भानु को हिरासत में लेकर मेमोरंडम लिया जो अपने साथी अजय भानु के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया, आरोपी आनंदराम भानु के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 16.12.2025 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.आरोपी अजय भानु घटना दिनांक से फरार है.
आरोपी आनंद राम भानु के विरुद्ध चौकी बेलगहना थाना कोटा में हत्या, मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक के कई मामले पूर्व में दर्ज है।

error: Content is protected !!
Latest