लोरमी

गोड़खाम्ही में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया…

हरिपथलोरमी – 27 जुलाई ग्राम गोड़खाम्ही में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर ने किया।

लेखनी चन्द्राकर ने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि कांगेस की भुपेश सरकार छतीसगढ़ी संस्कृति को संजोने पारम्परिक खेलो को बढ़ाने देने यह प्रदेशस्तरीय ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि संजय काठले, सचिव सेरदास, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष विनय साहू , तारण बघेल , पुनी जांगड़े , चित्रपाल हरिश्चंद्र , विक्रम टंडन जितेंद्र, सुबोध सिंह और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!