मुंगेली/ पथरिया

आरोपी से आबकारी विभाग ने आठ लीटर अवैध महुआ प्रतिबंधित शराब जप्त…

हरिपथपथरिया/ मुंगेली ◆ 2 अगस्त जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर के निर्देश पर पथरिया आबकारी विभाग वृत उपनिरीक्षक विशेन चंद्रवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त कर गोइंद्रा में आरोपी इंद्र प्रसाद टोंड पिता पुनीत राम थाना पथरिया जिला मुंगेली के कब्जे से कुल 8 लीटर कच्ची शराब जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34(१) ( क)३४(२) 59,( क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में आबकारी स्टाफ लक्ष्मी खांडे शारदा प्रसाद मिश्र तथा नगर सैनिक बिंदिया राजपूत सामिल रहे।

error: Content is protected !!