लोरमी

किसानों की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों की उपस्थिति में खुड़िया बांध के स्वंय गेट खोले…

हरिपथलोरमी – 12 अगस्त को राजीव गांधी खुड़िया जलाशय से किसानों की मांग पर कृषि भूमि सिचाई के लिये अधिकारियों के उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनु चंद्राकर ने अपने हाथो से बांध के गेट स्वंय खोले कर मुख्य नहर में पानी छोडे।

खुड़िया जलाशय का मुख्य नहर

विविद हो कि क्षेत्र में बारिस नही होने से खेतो में पानी अतिआवश्यकता को देखते हुये राजीव गांधी खुड़िया जलासय से पानी छोडने की मांग पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के सैकड़ो किसानों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श लेखनी सोनु चंद्राकर से कृषि भूमि सिचिंत के लिए मांग हो रहे थे,जिस पर श्रीमती चन्द्राकर ने ककेक्टर व विभागीय अधिकारियों से चर्चाकर बांध से पानी छोड़ने निवेदन किये। उनकी जायज बांते से अधिकारी भी मान गये और आज शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने खुड़िया के मुख्य नहर में पानी छोड़े। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में सरकार के साथ कांगेस के लोग सवेदनशील है,किसानो के खेत सूखने की कगार पर थी,और डेम में पर्याप्त पानी था,किसान हित मे पानी नहरों में छोड़ना आवश्यक था, जिसे तत्काल पूर्ण किया गया।

उक्त समस्या को लेकर किसान चिंतित थे क्योकि राजीवगांधी जलाशय किसानों के कृषि कार्य के लिए जीवन दायनी है, जो विपरीत परिस्थिति में किसानों के कृषि कार्य के लिए वरदान साबित होती है । इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी, क्षेत्र के किसान उपस्थित

error: Content is protected !!