लोरमी
चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने नियमित की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से भेंट किये …..

हरिपथ ◆ लोरमी– 9 जुलाई को स्थानीय विश्राम गृह में वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा मुंगेली संघ प्रतिनिधि मंडल ने छग राज्य अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू से सौजन्य मुलाकात कर अनियमित/कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

थानेश्वर साहू ने द्धारा संघ द्धारा सौंपे गये ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने एवं उनसे चर्चा कर उनकी मांग को विचार करने बात कही।संघ प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रांतीय सचिव/जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, सत्येन्द्र साहू, विनोद साहू, रमाकांत अनुरागी, टाईगर गबेल, झामलाल यादव उपस्थित रहे।