लोरमी

राजीव युवा मितान क्लब युवाओं में नया बदलाव लायेगा-खुशबू

हरिपथ न्यूज लोरमी ●● राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव के द्वारा ग्राम पंचायत ,बिजारकछार, झिरिया, दुल्लापुर ,डोंगरीगढ़, नवागांव दयाली, कठौतिया में राजीव युवा मितान क्लब की चर्चा परिचर्चा बैठक लिया गया। जिसमें सभी क्लब के सदस्यों को राजीव युवा मितान क्लब के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर खुशबू वैष्णव  पूरे क्षेत्र में दौरा कर ज्यादा से ज्यादा युथ को राजीव मितान क्लब के सदस्यता दिलाकर उनको लाभर्थियों से विचार विमर्श कर रहीं है। युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पुरे छत्तीसगढ़ सरकार की सोच को युवा तक पहुँचना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। युवाओं देश की शक्ति के साथ भविष्य में सारे बागडोर इन्ही के हाथ मे होगा। उनके साथ बिजराकछार से नीलू ढीमर, सचिन साहू, झिरिया-सालिक परस्ते, भरत मरावी, पार्वती मरावी, डोंगरीगड-मिलउ सिंह,गणेश राम, कुंती श्याम, नवागांव दयाली-उमेश कुमार,नेहा रजक, राजेश मार्को, कठौतिया-किशन कुर्रे, जनक, सारिसताल-रामगोपाल साहू, हितेश्वर डड़सेना, संजय पटेल, धनिया डोली-मनीषा गुप्ता, रामगुलाम, नकुल साहू, अनिता साहू, दरवाजा-राजेन्द्र,परमेश्वर, ललिता, नर्मदा प्रसाद, अखरार-चंद्रकांत जायसवाल, मुकेश जायसवाल सामिल है।

बैठक लेती खुशबू वैष्णव

error: Content is protected !!