क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

एक्शन में पुलिस: अवैध शराब ,जुआ, अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटी एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ताबडतोड कार्यवाही…

हरिपथ:लोरमी-14 अक्टूबर पुलिस की अवैध शराब ,जुआ, अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटी एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ताबडतोड कार्यवाही करते हुऐ, आरोपियों के कब्जे से कुल 22 नग अवैध देशी पौआ शराब 3.96 बल्क लीटर किमती 1760/रूपये एवं 01 मोटर सायकल होण्डा साईन किमती 70000 रूपये कुल जुमला 71760 / रूपये जप्त किया गया। तीन प्रकरण जुआ एक्ट की कार्यवाही में 13 आरोपियों से नगदी रकम 5040/रूपये जप्त किया गया।दो गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।15 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट तहत के तहत कुल समन शुल्क 4500 रूपये कार्यवाही किया गया।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था |जरिये मुखबीर  सूचना मिला की दो व्यक्ति अवैध शराब  होंडा साइन बाइक में लेकर  झीरवन की ओर जा रहे हैं पुलिस टीम द्वारा झिरवन पुल के पास घेरा बंदी कर बताये हुलिया के आधार पर साइन बाइक क़ो रोकवाया गया जो थैला में देशी पौआ शराब रखे थे जिनका नाम पता पूछने पर(1) राम खिलावन संवरा पिता तातुराम उम्र 51 साल (2) मानु मारकंडे पिता चंदु उम्र 29 साल निवासी राम्हेपुर झिरवन बताये जिनसे शराब रखने व परिवहन करने के सम्बन्ध में वैध कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो लिखित में नहीं होना बताने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 554/25 धारा 34(1) आबकारी अधि.  पंजीबद्ध कर शराब व बाइक क़ो जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया | दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबिर सूचना मिला की ग्राम सेमरिया व मसना में पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं पुलिस टीम क़ो दोनों गांव कार्यवाही हेतु भेजा गया टीम द्वारा घेरा बंदी कर पैसा का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया |

जुआडियान-01 योगेश कुर्रे पिता रामप्रीत उम्र 30 साल 02 प्रदीप कुर्रे पिता बाबूदास उम्र 32 साल 03 विजय कुर्रे पिता गणेश उम्र 46 साल 04 परमेश्वर कुर्रे पिता तिरिच उम्र 20 साल 05. ज्याला प्रसाद पिता झंगलू उम्र 35 साल 06 जलीराम ध्रुव पित्ता तितरा उम्र 42 साल 07 संदीप कुर्रे पिता बाबूदास उम्र 32 साल 08 मधु कुमार रात्रे पिता बीरसिंह उम्र 45 साल साकिनान सेमरिया 09 गोलू कश्यप पिता गंगा उम्र 32 साल साकिन मसना 10 सुनील साहू पिता द्वारिका उम्र 28 साल साकिन पीपरखुंटी 11. चुम्मन साहू पिता पन्ना लाल उम्र 28 साल साकिन कोयलारी 12 शारदा कश्यप पिता दुजराम उम्र 38 साल 13 मुनेश्वर साहू पिता गीताराम उम्र 35 साल साकिनान मसना थाना लोरमी के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 555/25,556/25,557/25 धारा 3(2) जुआ अधि.  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया गया, एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर तहसील न्यायालय लोरमी में पेश किया गया। 

 अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटियों 01 दीपक कश्यप पिता प्रकाश उम्र 20 साल साकिन झझपुरी कला 02 त्रिभुवन माकों पिता रामसिंह उम्र 21 साल साकिन घुमा चौकी जूनापारा को  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 15 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट के तहत  15 प्रकरण समन शुल्क 4500 की कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना पुलिस की भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भापुसे) के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबड़ा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटील के निर्देशन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!