
लोरमी चैंपियंस ट्रॉफी रामराज कब का फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भिलाई की टीम किताब अपने नाम किया एवं कवर्धा की k.k.11 क्रिकेट टीम ने उपविजेता रही।

हरिपथ –लोरमी– 14 मार्च रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप रामराज कप का फाइनल मुकाबला भिलाई की टीम विजेता रही। उपविजेता कवर्धा केके इलेवन रही। दोनो टीम को ट्राफी व नगद पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदान किया। अदभुत आतिशबाजी से आसमान जगमग रहा। डीजे के धुन पर दर्शक जमकर झूमते रहे।


इससे पहले पहली बल्लेबाजी करते हुए भिलाई की बालाजी टीम ने शानदार 10 ओह्वर में 129 रन विपक्षी टीम के सामने चुनौती के रूप में विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए कवर्धा केके इलेवन टीम ने पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 33 रनों से मैच हार गई। खेल आयोजको के तरफ से विजेता टीम को ट्राफी के साथ 3 लाख 10 हजार नगद व उपवीजेता टीम को ट्राफी 1 लाख 51 हजार नगद प्रदान किये। अपने बल्ले से ज्यादा रन बनाने वाले मैन आफ़ द मैच विशाल मौर्य एवं मैन आफ़ द सीरीज सब्बीर खान रहे। जिसको 35 हजार एवं अन्य पुरुस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर आयोजक सचिन सलुजा एवं श्लोक सलुजा का जन्मदिन उपमुख्यमंत्री व अन्य अतिथियो केक काटकर मनाया है।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अरुण साव ने खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते कहा कि यह हाईस्कूल का खेल मैदान जल्द स्टेडियम के रूप विकसित होने की बात कही और भरोसा दिलाया कि लोरमी की विकास पहले प्राथमिक में रहेगी। उन्होंने सदन में लोरमी के लिए मिले सौगात के बारे में जानकारी दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि आपके आशीर्वाद की जरूरत हर हमेशा रहेगा। डबल इंजन की सरकार बनाने अपील किये।

इससे पहले आयोजक टीम के द्वारा श्रीराम के तैलय चित्र की महाआरती अतिथियो ने उतारा। अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।

शानदार कमेंट्री विराज शुक्ला,अंशुमान दुबे भोपाल के अरुण वर्मा एवं मंच संचालन नितेश पाठक ने किया। कार्यक्रम में आयोजन प्रमुख सचिन सलुजा, साजिद खान, चंकी दुबे,अंशुमान दुबे, दीपक प्रजापति, दीपक कश्यप, विराज शुक्ला, अभिषेक कश्यप, मायारानी सिंह, सविता पाठक, रवि शुक्ला,खुशबू आदित्य वैष्णव, विकास कश्यप, शीलू साहू, राकेश दुबे, गुरमीत सलुजा, रवि शर्मा, अभिषेक दुबे, सुमित सिंह, संजय रूपचन्दनी, पेमेंद्र गिरी, रिंकी कटेलिहा, अभिषेक सोनी, महेंद्र खत्री, संतोष साहू फौजी,अशोक साहू, श्याम किशोर वैष्णव, रवि सलुजा, हितेश सलुजा, जतीन सलुजा, रौशन गुप्ता, नीलेश केशरवानी, रामपाल सिंह, नीलकंठ साहू, मन्नू पाठक,अजय सिंह, संजय सिंह, राकी सलुजा, चंदन मौर्य, विकास केशरवानी,सोनू सपरिया सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।