उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजबेलगहना

युवावों के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर पौधे रोपे स्वामी शिवानन्द ने…

स्वामी शिवानंद महाराज सानिध्य मे श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई ।

हरिपथ न्यूजबेलगहना 13 जनवरी स्वामी सदानंद महाराज के शिष्य स्वामी शिवानंद महाराज द्वारा श्री सिद्ध बाबा आश्रम में युग पुरुष युवावों के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई,तत्पश्चात स्वामी जी के करकमलों द्वारा श्रीफल का पौधा रोपण किया गया। परमहंस सनातन धर्म के कल्याण कारी दिव्य प्रकाश पुण्य है ।जिस प्रकार हंस दूध से पानी अलग करती है,लेकिन परमहंस तो इस जन्म मरण की चक्र से मुक्ति दिलाती है।


जिनकी दर्शन करने मात्र से जन्मों के पाप से मुक्त हो जाता है।श्री सिद्ध बाबा आश्रम मे विगत तीन वर्षों से लगातार संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 9 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक सर्व यदुवंशियों के द्वारा किया जा रहा है, मोक्ष दायनी कथा के व्यास पंडित किशोर शरण पाठक के मुखारबिंद से कथा श्रवण करने बेलगहना अंचल एवं दूर दूर से श्रद्धालु भक्त जन पहुंच रहे है।

स्वामी शिवानंद महाराज ने भक्तों को संदेश देते हुए कहा की, भारत धार्मिक एवं ऋषि मुनिओ का देश है। स्वामी विवेकानंद ने भारत को विश्व गुरु के रूप मे स्थापित किया था।एवं ध्वज पतका को फहराकर देश का मान बढ़ाया है।स्वामी विवेकानंद का जयंती पूरे भारत देशवासियों को बड़े धूमधाम के साथ मनाना चाहिए।स्वामी विवेकानंद जी की एक एक बात नई युवा पीढ़ी के लिए एक मार्ग दर्शक के रूप में है, सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हो पर चलना चाहिए ।

इस कार्यक्रम जिनमे आचार्य किशोर शरण पाठक ,रुद्रा अग्रवाल,बालमुकुंद पाण्डेय,कैलाश अग्रवाल,सूरज बाजपेयी,राजेश गुप्ता,विजय केशरवानी,सुरेंद्र गुप्ता,बेलगहना चौकी प्रभारी अनिल अग्रवाल, पंचराम यादव,हरिशंकर यादव,कामता यादव,विजय कोल,रामसेवक यादव,मनहरण यादव,पुरषोत्तम यादव सहित आश्रम सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!