लोरमी
ग्राम झाफल बेरोजगार युवक की लाश फांसी में लटकते मिली….

हरिपथ◆ लोरमी◆ 23 जून समीपस्थ ग्राम झाफल में एक बेरोजगार युवक की लाश उसके निवास से फांसी पर लटकते हुये मिली। इससे गाँव मे हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम झाफल में 21 वर्षीय विजय राजपूत की लाश उसके निवास में फांसी में लटकते हुये लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। परिजनों के अनुसार मृतक युवक की नौकरी नहीं लगने के कारण डिप्रेशन में रहता था। मृतक युवक आर्मी की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है,बेरोजगार होने के कारण से परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।