मुंगेली/लोरमी

खुड़िया जलाशय के वेस्टवेयर से छलकने लगा पानी…

हरिपथलोरमी ◆ 4 अगस्त वनांचल में अनवरत बारिस से राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। क्षमता से अधिक भरने के कारण आज सुबह से महज 2 इंच (75 क्युसेस) वेस्टवेयर से नदी में बह रहा। मनोरम दृश्य देखने लगेगी पर्यटकों की भीड़। वर्तमान में डेम में 149.19 मिलियन घन मीटर जल भराव हो चुका है।

वनांचल में बारिश के चलते मनियारी जलाशय लबालब हो गया है, जलाशय में 75 फीट से अधिक जल संचय हो चुका है। जिसके चलते वेस्ट वियर से उलट 2 इंच पानी नदी में जा रही है। मनियारी जलाशय के ऊपरी हिस्से से पानी का तेज बहाव जलाशय में आ रहा है जिसके चलते जलाशय में 101 प्रतिशत पानी का भराव हो गया है । लगातर हो रही तेज हो बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं । वनांचल के लगभग 40 ग्रामों का सड़क संपर्क कट गया है । पूरा इलाका जलमग्न हो गया है । लोरमी की मनियारी नदी भी उफान पर है । छोटे छोटे नदी नालों में उफान आने से आवागमन के बाधित हो रहा है । दो दिनों बसे हो रही लगातार बारिश से लोग घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं ।

ब्रिटिशकालीन बांध की क्षमता- विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1927 में निर्मित राजीवगांधी जलाशय खुड़िया बांध में लगभग 25 वर्ग किलोमीटर जल संचय की क्षमता है,जिसका केचमेंट यरिया मध्यप्रदेश के बॉर्डर तक माना जाता है। वर्तमान में 75 फिट से ऊपर 101 प्रतिशत जल भराव है,जो 149.19 मिलियन घन मीटर पानी है। यह बांध जिले के तीनों ब्लाक के लगभग 75 हजार खेतों की सिंचाई करने की क्षमता है,तो इसके तीन मुख्य नहर है,डी-1- लगभग 65 किलोमीटर, डी-2- 56 किलोमीटर एवं डी -3- 35 किलोमीटर तक फैला हुआ है।

चार वर्ष पहले 2019 में 82.8 तक बांध में अधिक पानी संचय होने से वेस्टवेयर से निकले वाले पानी से लोरमी-तखतपुर निचले इलाको पानी भरने से बाढ़ से स्थिती खराब हो गया था। ऊपरी हिस्सो ग्राम परसहा,मंजुरहा म सहित अन्य ग्रामो में पानी भरने से लोग परेसान रहे।

खुड़िया बांध का सुरम्य दृष्य

पर्यटकों के लिये- जीवदायनी नदी मनियारी नदी में निर्मित राजीव गांधी जलाशय ग्राम खुड़िया में वनाच्छादित से घिरा हुआ,ऊपर एटीआर का घनघोर वनक्षेत्र उसी पहाड़ीयो से बारिस का पानी से जल भराव होता है। बांध के ऊपरी हिस्सा से पहाड़ियों निहारना प्रकृति की अनुपम छटा बहुत सुरम्य दिखायी पड़ता। इस प्राकृतिक के वर्षा ऋतू में पर्यटकों स्वयं ही खिंचे चले आते है। इस वर्ष भी पर्यटकों की आने की सम्भावना है।

छोटे बड़े बांध लबालब- ब्लाक के भारतसागर, लोटननाला, कन्हैया जलाशय, गबदा जलाशय ,बघरा बांध भी छलकने को तैयार है।

मुंगेली डिवीजन सिचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.के.मिश्रा ने बताया कि खुड़िया में पर्याप्त जल भराव है,लोरमी के अन्य बांधो भी जल भराव हो रहा है।

error: Content is protected !!